Best AI Tools in Hindi for Beginners – आसान भाषा में जानें कौन से AI टूल्स आपकी productivity बढ़ाते हैं। नए users के लिए आसान फ्री और powerful tools की पूरी लिस्ट।
Introduction
आज के डिजिटल युग में काम को आसान और तेज बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है। आज हर क्षेत्र में AI का इस्तेमाल हो रहा है जैसे शिक्षा , ब्लॉगिंग, डिजाइन, वीडियो एडिटिंग और बिजनेस में इसका बहुत ही अच्छा उपयोग हो रहा है।
अगर आप नए हैं और AI सीखना चाहते हैं तो यहां ब्लॉक आपके लिए इस पोस्ट में हम जानेंगे best AI tools in hindi for beginners जो आपका समय बचाते हैं और आपके पैसे की भी बचत करते हैं।
AI Tools क्या होते हैं?
AI Tools ऐसे स्मार्ट सॉफ्टवेयर और वेबसाइट होती है जो इंसानों की तरह सोच समझ कर काम करती हैं।
इनका उपयोग :
* ऑटोमेटिक कंटेंट लिखने में
* फोटो और ग्राफिक्स बनाने में
* वीडियो बनाने में
* वेबसाइट डिजाइन करने में
* रिज्यूम बनाने में
आजकल हर beginner गूगल पर best AI tools in hindi for beginners सर्च कर रहा है।
Beginners के लिए AI tools क्यों जरूरी है क्योंकि:
* काम जल्दी होता है
* कम मेहनत लगती है
* पैसे की बचत होती है
* फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन अर्निंग आसान होती है
अगर आप डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ना चाहते हो तो best AI tools in hindi for beginners सिखाना जरूरी है।
Top 10 best AI tools in hindi for beginners
1. ChatGPT – कंटेंट और आइडिया जनरेट करने के लिए इसके द्वारा हम कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और आसान भाषा में उत्तर का सकते हैं।
ChatGPT दुनिया का सबसे फेमस AI tool है।
इससे आप :
* ब्लॉग लिख सकते हैं
* यूट्यूब स्क्रिप्ट बना सकते हैं
* इंस्टाग्राम कैप्शन लिख सकते हैं
* प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन बना सकते हैं
2. Canva AI – डिजाइन के लिए सबसे आसान टूल्स है।
Canva AI beginners के लिए बहुत ही आसान टूल है जिसके द्वारा आप बहुत ही कम समय में अच्छे-अच्छे ग्राफिक डिजाइनिंग टेंप्लेट बना सकते हैं।
आप इसे बना सकते हैं:
* युटुब थंबनेल
* ब्लॉक फीचर इमेज
* सोशल मीडिया पोस्ट
* लोगो डिजाइन
Canva AI उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बिना फोटोशॉप सीखे डिजाइन बनाना चाहते हैं बहुत ही आसान तरीकों से।
3. Grammarly – English सुधारने के लिए
Grammarly आपकी गलत स्पेलिंग ठीक करता है।
ग्रामर सुधरता है
सेंटेंस स्ट्रक्चर सही करता है।
ब्लॉगर के लिए यहां एक जरूरी आई टूल्स है जिसके द्वारा ब्लॉक पोस्ट में की गई गलतियों को सुधर जा सकता है।
4. Jasper AI – Professional Content Writing के लिए
Jasper AI advanced level का AI writing tool है।
यहां मदद करता है:
* वेबसाइट कॉपी लिखने में
* पेज कंटेंट बनाने में
* मार्केटिंग कंटेंट तैयार करने में
यहां तो ओ सीरियस ब्लॉगर और फ्रीलांसर के लिए बेस्ट टूल है जिसके द्वारा हम कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।
5. Copy AI – सोशल मीडिया कंटेंट के लिए
CopyeAI सोशल मीडिया क्रिएटर के लिए बहुत ही अच्छा टूल है। जिसकी सहायता से आप सोशल मीडिया पर वायरल हो सकते हैं।
इससे आप बना सकते हैं:
* इंस्टाग्राम कैप्शन
* फेसबुक एड्स
* व्हाट्सएप मार्केटिंग टेक्स्ट
इसकी सहायता से आप आपका बिजनेस भी बड़ा सकते हैं।
6. Pictory AI – Text से video बनाने के लिए
Pictory AI एक ऐसा टूल है जो टेक्स्ट को वीडियो में बदल देता है आप इसके द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं जिससे आप सोशल मीडिया पर बहुत ही जल्द कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
आप इसे:
* Reels बना सकते हैं
* यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं
* ब्लॉक से वीडियो कंटेंट निकाल सकते हैं।
वह इसके द्वारा आप किसी भी लिखी हुई कहानी से वीडियो बना सकते हैं।
7. Runway ML – AI वीडियो एडिटिंग के लिए
Runway ML एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल है जिसकी सहायता से आप बहुत ही अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं।
इससे आप :
* बैकग्राउंड रिमूव होता है
* AI इफेक्ट लगते हैं
* ऑटोमेटिक सबटाइटल्स बना सकते हैं
वह वीडियो में आप आपकी क्रिएटिविटी के अनुसार वीडियो एडिट कर सकते हैं।
8. Midjourney – AI image Creator
Midjourney आपको लिखे हुए टेक्स्ट से प्रोफेशनल इमेज बना कर देता है जिसका उसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
इस AI इमेज को आप आपका सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पोस्ट कर सकते हो और आपके अकाउंट को ग्रोथ कर सकते हैं।
अगर आप ब्लॉगर हो और आपकी ब्लॉक पोस्ट के लिए आपको एक प्रोफेशनल इमेज चाहिए तो आप आपके अनुसार इमेज बनवा सकते हो।
9. DALLE – क्रिएटिव इमेज के लिए
DALLE भी AI इमेज जेनरेटर है जो क्रिएटिव और यूनिक इमेज बनता है।
यहां AI टूल बहुत ही अच्छी क्रिएटिव इमेज बन सकता है जिस तरह का आप इसे प्रॉन्प्ट दोगे उसके अनुसार यहां इमेज बना देगा।
10. Notion AI – Notes ओर प्लानिंग के लिए
Notion AI से आप:
* इस ए टूल से हम स्मार्ट नोट्स बना सकते हैं। * और इस टूल के द्वारा टास्क प्लानिंग कर सकते हैं।
* ब्लॉक इतिहास ऑर्गेनाइज कर सकते हैं जिससे कि ब्लॉक पोस्ट को लिखना आसान हो जाता है
Best AI tools in hindi for beginners कैसे टाइम बचते हैं?
इन टूल्स से:
* काम पूरा ऑटोमेटिक हो जाता है
* मैन्युअल मेहनत कम करनी होती है
* काम बहुत ही जल्दी हो जाता है
पहले आप जो काम तीन घंटे में क्या करते थे अब वह काम AI tools की सहायता से 20 से 30 मिनट में कर सकते हैं। जिससे समय बचता है और काम भी बहुत जल्दी हो जाता है।
AI Tools पैसे कैसे बचाते हैं?
पहले हमें लगता था:
* कंटेंट राइटिंग के लिए एक लेखक को रखना होता था लेकिन अब AI की मदद से यहां काम हम खुद भी कर सकते हैं सिर्फ कुछ ही देर में।
* डिजाइनिंग के लिए अब एक डिजाइनर रखने की इतनी कोई जरूरत नहीं रहती क्योंकि डिजाइनिंग का काम AI tools से कुछ ही देर में कर सकते हैं।
* वीडियो को एडिट करने के लिए वीडियो एडिटर को ढूंढना पड़ता था लेकिन अब AI tools की मदद से यह काम भी बहुत ही आसान हो गया है।
अभी यह सारे काम best AI tools in hindi for beginners खुद कर देते हैं।
Beginners के लिए सही शुरुआत कैसे करें?
Step by step Guide:
* पहले chatGPT सीखें जिससे कंटेंट राइटिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है
* उसके बाद Canva AI सीखे जिसके द्वारा डिजाइनिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है।
* फिर Grammarly सीखे जिससे आपके द्वारा कंटेंट राइटिंग में जो गलतियां की गई है उन्हें सुधर जा सके।
* फिर धीरे-धीरे बाकी के AI tools सीखें..।
FAQ section
Q1. Best AI tools in hindi for beginners कौन से हैं?
उत्तर : chatGPT, Canva AI,Grammarly और copy.ai beginners के लिए सबसे अच्छे tools है
Q2. क्या AI tools फ्री होते हैं?
उत्तर : हां, कई AI tools का फ्री वर्जन अवेलेबल होता है।
Q3. क्या AI tools से पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर : हां आप कंटेंट राइटिंग, ब्लॉग और फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion:
अगर आप beginner है और ऑनलाइन वर्ल्ड में आगे बढ़ाना चाहते हैं तो best AI tools in hindi for beginners आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आज से ही AI tools का उपयोग शुरू करें और अपने समय और पैसे दोनों को बचाएं इन टूल्स के द्वारा आप पैसा कमाना सीख सकते हैं।