Canva Kaise Use Kare Step By Step Hindi Me Is step-by-step Hindi guide me aap templates, design tools, text editing aur photo editing ka poora process asaani se seekh sakte hain.
आज के डिजिटल समय में हर बिगनर्स क्रिएटर और स्टूडेंट को ग्राफिक्स की जरूरत होती है चाहे वह इंस्टाग्राम पोस्ट हो युटुब थंबनेल हो रिज्यूम हो सर्टिफिकेट हो या बिजनेस पोस्ट लेकिन हर किसी को ग्राफिक डिजाइनिंग नहीं आती है।
तो इस समस्या का सबसे आसान समाधान है Canva।
अगर आप बिल्कुल बिगनर है और पहली बार Canva इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यहां डिटेल स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए है यहां आप सीखेंगे की Canva क्या है, कैसे काम करता है, टेंपलेट्स कैसे उसे होते हैं, डिजाइन कैसे बनाते हैं, इमेज कैसे एडिट करते हैं और आपकी फाइल कैसे डाउनलोड करते हैं यहां सभी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे।
1. Canva क्या है?
Canva एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है जो आपके बिना डिजाइनिंग सीखे प्रोफेशनल डिजाइन बनाने देता है आप इसमें यहां सब आसानी से बना सकते हैं –
* इंस्टाग्राम पोस्ट
* युटुब थंबनेल
* लोगो डिजाइन
* प्रेजेंटेशन
* रिज्यूम
* पोस्टर
* सर्टिफिकेट
* वेबसाइट मार्क
* बैनर, ई बुक
* Ads क्रिएटिव
सबसे खास बात Canva का फ्री वर्जन भी बिगिनर्स के लिए काफी पावरफुल है।
2. Canva का इस्तेमाल कैसे करें?
Canva का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इंटरनेट मोबाइल या लैपटॉप और एक फ्री canva अकाउंट होना चाहिए।
Canva का बेसिक इस्तेमाल तीन स्टेप में होता है।
* टेंप्लेट चुनो
* डिजाइन एडिट करो
* डाउनलोड करो
अब हम इन सभी स्टेप को डिटेल्स में समझेंगे।
3. Canva अकाउंट कैसे बनाएं?
स्टेप 1: Canva की वेबसाइट या ऐप खोलें
आप अपने ब्राउज़र में जाएं:
www.canva.com
या मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 2: Sign Up क्लिक करें
आप गूगल अकाउंट, ईमेल या फेसबुक से लॉगिन कर सकते हैं।
स्टेप 3: अपनी प्रोफाइल टाइप चुने –
* स्टूडेंट
* टीचर
* बिजनेस
* पर्सनल
अगर आप बिगनर है तो पर्सनल चुने।
स्टेप 4: Canva आपकी जरूरत के अनुसार टेंपलेट्स दिखाएगा
अब आप Canva का उसे करने के लिए तैयार है।
4. Canva का डैशबोर्ड कैसे उसे करें?
लोगों होने के बाद आपको केनवा का डैशबोर्ड दिखेगा, जहां आपको यह क्षेत्र मिलेंगे।
(1) सर्च बार – यहीं से आप किसी भी प्रकार का डिजाइन सर्च कर सकते हैं।
* इंस्टाग्राम पोस्ट
* युटुब थंबनेल
* लोगो डिजाइन
* पोस्टर
* रिज्यूम
* सर्टिफिकेट
(2) टेंप्लेट सजेशन – होम पेज पर Canva आपको पॉपुलर ट्रेंडिंग टेंप्लेट दिखता है।
(3) क्रिएट ए डिजाइन बटन – इस पर क्लिक करके आप ब्लैक डिजाइन से शुरू कर सकते हैं।
(4) Your प्रोजेक्ट – यहां आपके सभी पुराने डिजाइन से रहते हैं जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं
5. Canva मैं डिजाइन कैसे बनाएं ? /Canva Kaise Use Kare Step By Step Hindi Me
अब हम एग्जांपल लेकर समझते हैं कि canva में डिजाइन बनाना कितना आसान है।
एग्जांपल : इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे बनाएं?
* Step 1 : सर्च बार में लिखें इंस्टाग्राम पोस्ट
कनवा आपको हजारों रेडीमेड टेंपलेट्स दिखाएगा।
* Step 2: अपनी पसंद का टेंप्लेट चुने
टेंप्लेट खुलते ही एडिटिंग स्क्रीन खुल जाएगी।
* Step 3 : अब आप टेंप्लेट के किसी भी भाग पर क्लिक करके उसे एडिट कर सकते हैं
जैसे –
* Text बदलने के लिए -बस टेक्स्ट पर क्लिक करें
* Font बदलने – ऊपर टूलबार में फोंट स्टाइल्स चुने
* Color बदलना – किसी भी एलिमेंट का कलर बदल सकते हैं।
* Image बदलना – अपनी फोटो अपलोड करें ।
* Sticker, icon,graphics जोड़ना – एलिमेंट में जाएं
* बैकग्राउंड बदलने के लिए बैकग्राउंड ऑप्शन चुने।
Step 4: डिजाइन को अट्रैक्टिव यानी आकर्षक बनाने के लिए एलिमेंट्स का उसे करें ।
* Shapes
* आईकॉन
* Iiiustrationd
* स्टिकर्स
* ग्रेडियंट
* लाइंस
Step 5: जब डिजाइन तैयार हो जाए तो डाउनलोड करें।
ऊपर दी तरफ डाउनलोड पर क्लिक करें
* PNG (बेस्ट क्वालिटी)
* JPG (स्मॉल साइज)
* PDF (डॉक्यूमेंट के लिए)
अब आपका डिजाइन रेडी है प्रोफेशनल और बिना किसी स्किल के
6. Canva मैं फोटो एडिटिंग कैसे करें।
Canva सिर्फ डिजाइन नहीं, फोटो एडिटिंग के लिए भी बहुत पॉवरफुल टूल है।
Canva मैं आप यहां सब कर सकते हैं:
* बैकग्राउंड रिमूव
* फोटो फिल्टर
* ब्राइटनेस कंट्रास्ट
* ब्लर एडजस्टमेंट
* इमेज क्रॉपिंग
* इफेक्ट
-बैकग्राउंड रिमूव कैसे करें?
* आपकी फोटो अपलोड करें
* ऊपर मेनू में “एडिट फोटो” open करें !
* “BG” रिमूव पर क्लिक करें (pro वजन पर ही अवेलेबल है
7. Canva मैं लोगों कैसे बनाएं?
Loge बनाना भी Canva में बहुत आसान है ।
Step by step:
* Search में लिखे “Logo”
* एक प्रोफेशनल टेंप्लेट चुने
* कंपनी नाम बदले
* कलर थीम बदले
* आइकॉन चेंज करें
PNG ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड में डाउनलोड करें
8. Canva मैं रिज्यूम कैसे बनाएं?
स्टूडेंट के लिए canva सबसे अच्छा टूल है।
Steps:
* Search “Resume”
* One – page प्रोफेशनल रिज्यूम चुने।
* फोटो लगाए
* एजुकेशन, स्किल, एक्सपीरियंस एडिट करें
* PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें
9. Canva टेंप्लेट को कस्टमाइज कैसे करें?
emplate को परफेक्ट बनाने के लिए यह 5 चीज हमेशा चेक करें :
1). Font कंसिस्टेंसी
एक डिजाइन में 2- 3 fonts ही रखे।
2). कलर कांबिनेशन
ब्रांड कलर या 2 कलर थीम का उपयोग करें।
3). Spacing
एलिमेंट्स को बराबर स्पेस दे ताकि डिजाइन क्लियर लगे।
4). Quality Images
HD इमेज का इस्तेमाल करें
5). Alignment
Left,center या right properly रखें
10. Canva मैं प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं?
Canva पावर पॉइंट जैसा ही है लेकिन काफी आसान है।
Steps:
* Search “Presentation”
* टेंप्लेट चुने
* स्लाइड बाय स्लाइड कंटेंट ऐड करें।
* एनीमेशन लगाए
* डाउनलोड – PPT या PDF में करे
11. Canva फ्री "vs" Canva प्रो में अन्तर
Canva फ्री वर्जन काफी अच्छा है लेकिन प्रो में एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं।
🔸Free Version में मिलता है:
* बेसिक टेंप्लेट
* बेसिक एलिमेंट्स
* बेसिक फोटो
* 5GB स्टोरेज
🔸Canva Pro में मिलता है:
* 60+ मिलियन फोटो
* 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम टेंप्लेट
* बैकग्राउंड रिमूव
* Magic Write (AI)
* ब्रांड किट
* ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड डाउनलोड
* अनलिमिटेड स्टोरेज
अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो Canva pro काफी यूज़फुल है
12. Canva का सबसे अच्छा फीचर्स /Canva Kaise Use Kare Step By Step Hindi Me
* ड्रैग & ड्राप एडिटिंग
* रेडी मेड टेम्पलेट
* फ्री फोटो & वीडियो
* ब्रांड ए
* कॉन्टेंट प्लानर
* मैजिक रेडिज
* बैकग्राउंड रिमूवर
AI Tools: मैजिक राइट, मैजिक एडिट, मैजिक इरेजर
13. Canva मैं युटुब थंबनेल कैसे बना?
Step:
* सर्च “Youtube Thumbnail”
* बोल्ड टेक्स्ट वाले टेंप्लेट चुने
* ब्राइट कलर + क्लियर टेस्ट जाने
* हाई क्वालिटी इमेज उसे करें
* डाउनलोड – PNG
यूट्यूब ग्रोथ के लिए Canva Thumbnail बहुत हेल्पफुल होती है।
14. Canva से सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?
स्टूडेंट कोचिंग सेंटर और टीचर के लिए canva सबसे आसान तरीका है सर्टिफिकेट बनाने के लिए।
Step:
* सर्च “Certificate”
* बॉर्डर वाला टेंप्लेट चुने
* स्टूडेंट नाम बदले
* सिग्नेचर एरिया एडिट करें
* दिनांक डालें
PDF प्रिंट क्वालिटी में डाउनलोड करें।
15. Canva से फाइल कैसे सेव/डाउनलोड करें?
Lorem ipsum dolor sit aDownload करने का तरीका:
* ऊपर Right Side में – डाउनलोड पर क्लिक करें।
* फाइल टाइप चुने – PNG (बेस्ट क्वालिटी), JPG (स्मॉल साइज),PDF Standard, PDF print (High Quality),MP4 video, GIF
* डाउनलोड पर क्लिक करें – फाइन 2- 3 सेकंड में रेडी हो जाएगा
16. Canva का इस्तेमाल करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु।
* हमेशा हाई क्वालिटी फोटोस इस्तेमाल करें
* दो से ज्यादा फ़ॉन्ट का उसे ना करें
* हर डिजाइन में एक थीम और टोन रखें
* बोल्ड एवं क्लियर टेक्स्ट रखें
* सिंपल डिजाइन ज्यादा प्रोफेशनल लगते हैं
* टेंप्लेट को पूरी तरह कस्टमाइज करें
* एक्स्ट्रा एलिमेंट मत भरो डिजाइन क्लियर रखना है
17. Canva कैसे सीखें?
Canva सीखने का सबसे आसान तरीका है –
Daily 1 डिजाइन बना
जैसे:
* इंस्टाग्राम पोस्ट
* थंबनेल
* पोस्टर
* लोगो डिजाइन
अगर आप डेली प्रैक्टिस करेंगे तो 7 से 10 दिनों में डिजाइनर जैसा काम कर सकते हैं लेकिन मेहनत अच्छे ईमानदारी से करनी होगी
18. Canva कैसे इस्तेमाल करें स्टेप बाय स्टेप ?
लिए एक छोटे से समरी में फिर से देखते हैं।
Canva एक फ्री ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है
टेंपलेट्स से डिजाइन बनाना आसान है
टेक्स्ट कलर इमेज सब ड्रेक एंड ड्रॉप से बदल सकते हैं
फोटो एडिटिंग भी बहुत आसान है
लोगों ,थंबनेल, पोस्टर, रिज्यूम सब कुछ कुछ ही मिनट में बन जाता है
डाउनलोड क्वालिटी बहुत हाई मिलती हैं।
Conclusion
Canva आज के समय का सबसे आसान ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है, जिसे कोई भी बिना स्किल सीखे इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप स्टूडेंट हैं क्रिएटर हैं या बिजनेस चलते हैं कनवा आपकी प्रोडक्टिविटी 15 गुना बढ़ा सकती हैं।
अगर आप जान चुके हैं कि Canva कैसे उसे करें स्टेप बाय स्टेप हिंदी में तो आज ही Canva मैं अपना पहला डिजाइन बनाया और अपने ऑनलाइन ब्रांड की शुरुआत कीजिए।